गोवा में सियासी उथल-पुथल के बीच दिल्ली रवाना हुए दो कांग्रेसी विधायक

गोवा में इस समय सियासी हलचल बहुत ज्यादा तेज हैं. CM मनोहर परिकर हाल ही में दिल्ली एम्स से छुट्टी मिलने के बाद राज्य वापस पहुंच गए हैं. एम्स में उनका अग्नाश्य संबंधी बीमारी का उपचार चल रहा था. इसी बीच गोवा के दो कांग्रेसी विधायक दयानंद सोपते  सुभाष शिरोडकर सोमवार आधी रात को दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
Image result for दिल्ली रवाना हुए दो कांग्रेसी विधायक

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. बीजेपी नेता ने कहा, ‘कांग्रेस के दोनों विधायक पार्टी से त्याग पत्र देकर मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.‘ जहां सोपते ने बीजेपी के पूर्व CM लक्ष्मीकांत परसेकर को 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान हराया था वहीं वह मंद्रेम निर्वाचन एरिया का प्रतिनिधित्व करते हैं.

शिरोडकर कांग्रेस पार्टी के टिकट से शिरोडा निर्वाचन एरिया से विधायक हैं. दोनों ही विधायकों के साथ गोवा के सेहत मंत्री  बीजेपी विधायक विश्वजीत राणे भी दिल्ली के लिए निकल गए हैं. हवाई अड्डे के बाहर सोपते ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं बिजनेस ट्रिप पर जा रहा हूं.‘ इसी तरह शिरोडकर से जब पूछा गया कि क्या वह बीजेपी में शामिल होने वाले हैं तो उन्होंने कहा, ‘यदि मैंने ऐसा किया तो आपको पता चल जाएगा.

गोवा में इस समय राजनीतिक संकट चल रहा है. कांग्रेस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से आग्रह करते हुए उनका हस्तक्षेप मांगा है, ताकि वह गोवा की गवर्नर मृदुला सिन्हा से कहें कि उन्हें गवर्नमेंट बनाने का आमंत्रण दिया जाए. बीजेपी की राज्य कोर कमेटी  पार्टी के विधायिका दल आज पणजी में मुलाकात करेंगे. यह मीटिंग CM मनोहर परिकर की बिगड़ती तबियत के मद्देनजर की जाएगी. फिल्हाल राज्य की गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चिकित्सक उनके निवास जगह दोना पाउला में उनका उपचार कर रहे हैं.

हालांकि जब कांग्रेस पार्टी से इस बारे में पूछा गया तो सचिव ए चेल्ला कुमार ने बोला कि मैंने दोनों ही विधायकों से बात की है  उन्होंने सुनिश्चित किया है कि वह पार्टी से त्याग पत्र नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने दोनों ही विधायकों से सोमवार को वार्ता की  उन्होंने त्याग पत्र देने से इंकार किया है.‘ बता दें इस समया गोवा में कांग्रेस पार्टी के 16 विधायक हैं.