कारोबारी विजय माल्या ने ट्विटर कर दी ये जानकारी, बीजेपी पर लगाया ये आरोप

भारतीय बैंको से हजारो करोड़ रुपये लेकर भागा कारोबारी विजय माल्या ट्विटर के जरिये खुद की इमेज को सही करने में लगा हुआ है| रविवार को उसने एक ट्वीट किया जिसमे उसने जिक्र किया की जब मुझसे अधिक पैसो की वसूली हो गई है तो मुझे बीजेपी के नेता लगातार घसीट क्यों रहे हैं|

ये बोला माल्या- विजय माल्या ने ट्वीट करते हुए कहा की ‘मैने पीएम मोदी का भाषण सुना जिसमे वो कह रहे हैं की मुझे 9 हजार करोड़ के बदले 14 हजारो करोड़ रुपये की वसूली की जा चुकी है| अब जब मुझसे अधिक रुपयों की वसूली हो गई तो मुझे बीजेपी के नेता बार बार घसीट क्यों रहे हैं’| जाहिर है की इन शब्दों के जरिये विजय माल्या ये बताना चाहता है की वो अब वो निर्दोष हो गया है|

पहले भी किया था ट्वीट- ऐसा नहीं है की पहली बार माल्या ने अपने पक्ष में कोई बयान दिया हो बल्कि इससे पहले भी वो ऐसा कर चुका है| कुछ दिनों पहले ट्वीट करते हुए माल्या ने कहा था की ‘मुझे चोर साबित करने के लिए कितना कुछ किया जा रहा है| ये साबित करने की कोशिश की जा रही है की मैं बैंको का बहुत सारा पैसा लेकर भागा हूँ, बैंक चाहे जो भी कहे लेकिन उन्हें गलत ही कहा जाएगा की मेरे साथ ऐसा बर्ताव क्यों हो रहा है’|

जाहिर है की पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले अपने भाषण में कहा था की विजय माल्या से 14 हजार करोड़ रूपये की वसूली की जा चुकी है| माल्या ने उसी का हवाला दिया है|