Bajaj Auto के इन दो बाइक्स के बीच तुलना में सामने आई ये चौकाने वाली बात

अगर आपको Bajaj Pulsar  Bajaj Discover की खरीदी में कोई संशय है? तो ऐसे में आज हम आपको Bajaj Auto के इन दोनों ही लाइनअप के दो बाइक्स के बीच तुलना करने जा रहे हैं इनमें Bajaj Pulsar 125 Neon  Bajaj Discover 125 शामिल है. ये दोनों ही बाइक्स 125 सीसी सेगमेंट में आती हैं बता दें कि Pulsar 125 Neon, Pulsar सेगमेंट की सबसे कम सीसी की बाइक है आज हम आपको इन बाइक्स के सभी स्पेसिफिकेशन्स  मूल्य के बारे में बताने जा रहे है ताकी, आप इन दोनों बाइक्स में अपने पसंद की बाइक को खुद चुन सकें आइए जानते है पूरी जानकारी ​के लिए बता दे कि

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Bajaj Discover 125 में 124.6 सीसी का 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर, SOHC, DTS-i इंजन दिया गया है इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 11 PS की मैक्सिमम क्षमता  5500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है Discover 125 के ड्रम वेरिएंट के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है बात करें डिस्क वेरिएंट की तो Discover 125 के फ्रंट में 200 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है जबकि, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है Discover 125 के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का फॉर्क टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर का नाइट्रॉक्स गैस फिल्ड लगा है डायमेंशनBajaj Discover 125 के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2035 मिलीमीटर, चौड़ाई 760 मिलीमीटर  ऊंचाई 1085 मिलीमीटर है वहीं, इसका व्हीलबेस 1305 मिलीमीटर है.Discover 125 CBS के ड्रम वेरिएंट की मूल्य एक्स-शोरूम मूल्य 58,752 रुपये है साथ ही, इसके डिस्क वेरिएंट की मूल्य 62,253 रुपये है

अगर बात करें Bajaj Pulsar 125 Neon ​की परफॉर्मेंस की तो इसमें क्षमता के लिए 124.4 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, ट्विन स्पार्क BSIV DTS-i, इंजन दिया गया है इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 12 PS की मैक्सिमम क्षमता  6500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है Bajaj Pulsar 125 Neon के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 170 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है साथ ही इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है Bajaj Pulsar 125 Neon के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया है वहीं, इसके रियर में ट्विन गैस शॉक दिया है Bajaj Pulsar 125 Neon की लंबाई 2055 मिलीमीटर, चौड़ाई 755 मिलीमीटर  ऊंचाई 1060 मिलीमीटर है इसका व्हीलबेस 1320 मिलीमीटर है Pulsar 125 Neon के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की मूल्य 64,000 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)  डिस्क ब्रेक वेरिएंट की मूल्य 66,618 रुपये तय की गई है