अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप को 2016 में हुए चुनावों से जुड़ी धांधली की जांच में मिली ये चिट

स्‍पेशल काउंसल रॉबर्ट मुलर ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को साल 2016 में हुए चुनावों से जुड़ी धांधली की जांच में क्‍लीन चिट दे दी है। मुलर रिपोर्ट के मुताबिक इस बात के कोई सुबूत नहीं मिले हैं कि ट्रंप ने चुनावों प्रचार के दौरान रूस की मदद ली थी या उनके चुनाव में रूस का किसी तरह का कोई हस्‍तक्षेप है। अटॉर्नी जनरल विलियम बर्र ने भी कहा है कि रॉबर्ट मूलर की रिपोर्ट में यह नहीं पाया गया कि ट्रंप के प्रचार अभियान की रूस के साथ कोई मिलीभगत थी।

ट्रंप ने कहा मैं पूरी तरह से दोषमुक्‍त

रिपोर्ट आने के बाद ट्रंप ने पूरी तरह से दोषमुक्त होने का दावा किया। उन्‍होंने ताना कसते हुए कहा कि कोई इस बात को समझ भी नहीं सकता है कि इस दौरान पर क्‍या-क्‍या बीती है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘सवालों के घेरे में रहने वाले दोनों पक्षों की तरफ से रिपोर्ट में सुबूत मिले हैं जो अवरोध से जुड़े हैं। ये अनसुलझे ही हैं जैसा कि स्‍पेशल काउंसल को लगता है कि कानून काफी जटिल है।’ रविवार को अमेरिकी कांग्रेस को लिखी चार पेज की चिट्ठी में मुलर ने यह बात कही है। यह रिपोर्ट निश्चित तौर पर डेमोक्रेट्स के लिए बड़ा झटका है जो 2020 में ट्रंप को सत्ता से बेदखल करना चाहते हैं। हालांकि रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि क्या राष्ट्रपति ने जांच में बाधा डाली। इस पर सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी और सीनेट में अल्पसंख्यक नेता चक शूमर ने पूरे दस्तावेज जारी करने की मांग की।