अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने आईएस के छह आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने काबुल में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के छह आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को बताया कि राजधानी काबुल के कार्ते साखी में गुरुवार की सुबह हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के जिम्मेदार समूह के छह आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वे आईएस टकफिरी के आतंकवादी हैं।

इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी के अनुसार अफगानिस्तान के कार्ते साखी में नवरोज त्योहार मनाये जाने के दौरान नवरोज कम्यूटेशन प्लेस, काबुल यूनिवर्सिटी की ओर जाने वाली सडक़ और दस मिनट बाद तीसरा विस्फोट काबुल यूनिवर्सिटी में हुआ था। गिरफ्तार किए गए दो आतंकवादी आत्मघाती हमलावर है जो नवरोज समारोहों पर हमला करने वाले थे।

इस आतंकवादी हमले में छह लोगों की मौत हो गयी थी और 23 अन्य घायल हो गए थे। अफगानिस्तान के उप गृहमंत्री नोसरत रहीमी ने पहले कहा था कि क्षेत्र में पहले से लगाये गये बमों में विस्फोट हुआ है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने विस्फोटों को रॉकेट हमले बताया जबकि प्रत्यक्षदर्शियों ने इसे मोर्टार हमला कहा था।